India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टीम इंडिया अभी टेबल में दूसरे नंबर पर है. (AP)
नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे पहले तीनों मैच में फेल रहे और किसी भी मैच में 10 रन तक नहीं पहुंच सके हैं. इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर बना हुआ है. टीम इंडिया (Team India) एक मुकाबले में कल बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. सेमीफाइनल की रेस में (T20 World Cup) बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए. मैच से पहले (IND vs BAN) बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि टीम इंडिया को हम हराने के इरादे से उतरेंगे. मालूम हो कि प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है. उसे अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी.
कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे और रोहित शर्मा को ओपनिंग जोड़ी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है. हमें पता है कि केएल राहुल मैच में कितना प्रभाव छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उन पर पूरा भरोसा है और इसे लेकर हम चिंतित नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन करना हमेशा चैलेंजिंग रहता है. मालूम हो कि भारत ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी. पहले उसने पाकिस्तान को फिर नीदरलैंड्स को हराया. हालांकि उसे अंतिम मुकाबले में हार मिली.
9 रन है सबसे बड़ा स्कोर
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंद पर 4 रन बनाए थे. इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 गेंद पर 9 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंद पर सिर्फ 9 रन बना सके थे. इस कारण टीम इंडिया की शुरुआत तीनों ही मैच में खराब रही है. आईपीएल 2022 में इस 30 साल के बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 600 से अधिक रन बनाए थे. वे टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ चुके हैं.
इंग्लैंड जीता तो ऑस्ट्रेलिया के सामने बचेगा सिर्फ एक विकल्प, सेमीफाइनल की जंग हुई तेज
राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ियों से एक हैं. उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में लगाए गए 2 छक्के ने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी 2 मैच में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इस पर कोच ने कहा कि वे कठिन पोजीशन पर खेलते हैं. ऐसे में हम उन जैसे खिलाड़ियों को बैक करेंगे. उनकी चोट को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वे अभी ट्रेनिंग रहे हैं. उनके खेलने को लेकर फैसला कल सुबह करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, KL Rahul, Rahul Dravid, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india