Rohit Sharma And Virat Kohli Performance in ODIs: रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. (Twitter Page BCCI
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय कप्तान लय में नहीं थे. टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लाादेश के दौरे पर है. पहले वनडे में उसे (IND vs BAN) एक विकेट से हार मिली थी. रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों पहले मैच में फेल रहे थे. साल 2022 की बात करें, दोनों ही भारतीय दिग्गज वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस साल अब 2 ही वनडे बचे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे कल मीरपुर में खेला जाना है. भारत को सीरीज जीतने के लिए बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
रोहित शर्मा की बात करें, तो उन्होंने 2022 में 7 वनडे में 33 की औसत से 198 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 76 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है. स्ट्राइक रेट 104 रहा. वहीं विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने अब तक 9 वनडे में 21 की औसत से 184 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 74 का है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक 296 रन बनाए थे. इसके अलावा टी20 एशिया कप में भी पूर्व भारतीय कप्तान ने शतक जड़ा था.
धवन 700 रन के करीब
शिखर धवन साल 2022 में भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 20 मैच में 38 की औसत से 677 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. 97 रन सबसे बड़ा स्कोर है. स्ट्राइक रेट 74 का है. वहीं श्रेयस अय्यर ने 15 मैच में 58 की औसत से 639 रन बनाए हैं और वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 94 का है.
VIDEO: शिखर धवन के बर्थडे को टीम इंडिया ने बनाया स्पेशल… ताली बजाते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़
युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैच में 71 की औसत से 638 रन बना चुकी हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. अन्य कोई भारतीय इस साल वनडे में 600 रन तक नहीं पहुंच सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
PICS: PM मोदी के गुरु के आश्रम में नतमस्तक हुए क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैन्स ने ली सेल्फी
पहली ने छोड़ा साथ, क्या दूसरी गर्लफ्रेंड ने भी तोड़ा पृथ्वी शॉ का दिल? जानें क्यों उठी ये बात
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड दिखी सुजैन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ, बनाई अनोखी 'फैमिली', कैप्शन में लिखा, '...सही किया'