शुभमन गिल ने पिता की डांट के बाद जड़ा शतक. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली. वह बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में मात्र 20 रन बना सके थे. अब उनके पिता ने खुलासा किया है कि उनकी डांट के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा.
शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने दैनिक भास्कर ने बातचीत के दौरान कहा, ‘ पहली पारी में वो सिंगल लेने के चक्कर में कैच दे बैठा. मैं उसकी गलत शॉट से नाराज था. जब मेरी उससे बात हुई तो मैंने उसे बताया कि उस समय वैसा शॉट खेलने की क्या जरूरत थी. फिर शुभमन ने मुझे कहा कि मैं दूसरी इनिंग में बढ़िया स्कोर करूंगा. उसने कहा और उसने पूरा भी किया. जब मैं हाइलाइट्स देखता हूं तो उसकी कमियों को देखता हूं. उसके बाद प्रैक्टिस के दौरान मैं उसे उसपर काम करने के लिए कहता हूं”.
‘विराट कोहली के बाद यह युवा सबसे बड़ा बल्लेबाज होगा’, पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी
15 रन पर All Out हुई यह टीम, फैंस को आई RCB की याद, सोशल मीडिया पर कुछ यूं दे रहे रिएक्शन
गिल को विश्व कप खेलते देखना चाहते हैं उनके पिता
हर क्रिकेट खिलाड़ी का विश्व कप में खेलने का सपना होता है. लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को यह मौका मिल पाता है. गिल के पिता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा एक दिन वर्ल्ड कप खेले. उन्होंने शुभमन को सलाह दी है कि वह ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए ताकि चयनकर्ता उनपर पर गौर करे.
खेतों में करते थे प्रैक्टिस
भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आते हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया होता है. ऐसी ही कहानी गिल की है. शुभमन के पिता ने बताया कि शुभमन गिल को उन्होंने गांव के खेतों में प्रैक्टिस कराई थी. वह खेत में चटाई डालकर ही गेंदबाजी किया करते थे. जिससे गिल का फ्रंट फुट बेहतर हुआ और वह पुल शॉट भी खेलने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Shubhman Gill, Team india, Test cricket