IND vs BAN 1st Test: कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने दूसरे दिन 4 विकेट झटके और तीसरे दिन 1 विकेट. इस तरह उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर दिया. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मैच के दौरान उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह 2 साल बाद खेल रहे हैं.
कुलदीप यादव ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “मैं इतने लंबे समय के बाद खेलने के बारे में नहीं सोच रहा था. हां, यह अलग हो जाता है, जब आप किसी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं होते और टीम के साथ समय नहीं बिताते हैं तो. लेकिन अगर आप किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैंए तो आपको ज्यादा दबाव महसूस नहीं होगा. मुझे नहीं लगा कि मुझ पर दबाव है. क्योंकि मैं टीम का हिस्सा रहा हूं. 2 साल हो गए लेकिन, मुझे नहीं लगा कि मैं 2 साल बाद खेल रहा हूं”.
कुलदीप ने आगे कहा कि आपको टेस्ट क्रिकेट में अधिक नियंत्रण की जरूरत होती है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में आपके पास अच्छी फील्डिंग होती है. वहां बैट्समैन की मानसिकता भी अलग होती है. टेस्ट क्रिकेट में आपको विकेट लेने की जरूरत होती है, क्योंकि बल्लेबाजों के पास बहुत समय होता है. आपको लगातार एक ही स्पॉट पर गेंदबाजी करनी होती है.
बता दें कि कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम, कप्तान शाकिब अल हसन, विकेटकीपर नुरुल हसन का विकेट निकाला. इसके अलावा उन्होंने तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन का भी विकेट चटकाया. उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 114 गेंदों ने 40 रन भी बनाए थे.
कुलदीप की बेहतरीन स्पेल के बदौलत बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई. तीसरे दिन शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक जड़ा. बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 42 रन बना दिए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Team india