होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: 'जेम्स एंडरसन का बदला लेना इंग्लैंड को पड़ा भारी', पूर्व पेसर ने अपनी ही टीम की रणनीति की खोली पोल

IND vs ENG: 'जेम्स एंडरसन का बदला लेना इंग्लैंड को पड़ा भारी', पूर्व पेसर ने अपनी ही टीम की रणनीति की खोली पोल

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 3 विकेट लिए जिसमें विराट कोहली का भी विकेट शामिल रहा.(AFP)

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 3 विकेट लिए जिसमें विराट कोहली का भी विकेट शामिल रहा.(AFP)

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तय किया होगा कि बाउंड्री प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) को लगता है कि लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम के गेंदबाजों ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) का बदला लेने की कोशिश में लय खो दी, जो पहले जसप्रीत बुमराह के बाउंसरों से प्रभावित नजर आ रहे थे. हार्मिसन ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज उसी ‘साजिश’ में व्यस्त हो गए, जिससे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को क्रीज पर जमने का मौका मिला.

    मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और बुमराह (नाबाद 34) ने लॉर्ड्स में 9वें विकेट के लिए 89 रनों की अटूट साझेदारी की जिसके बाद भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को दो सेशन में जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि उसने 5 विकेट मात्र 67 रन तक खो दिए. इतना ही नहीं, दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके. एंडरसन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए लेकिन वह दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए.

    इसे भी पढ़ें, लॉर्ड्स टेस्ट: शमी और बुमराह का बल्ले से कमाल, इंग्लैंड को 272 रन का टारगेट

    हार्मिसन ने 5वें दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की आश्चर्यजनक रणनीति की समीक्षा करते हुए क्रिकइन्फो से कहा, ‘इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह से लय खो दी. वे रणनीति पर काम ही नहीं कर पाए. ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद ना जाने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को क्या हुआ? खास बात है कि 9वें-10वें विकेट को पाने के लिए गेंदबाजी करते समय उनके पास कोई स्लिप नहीं था, किसी भी स्थिति में कोई कैच नहीं मिला. जब जुबानी बातें चल रही थीं, तो अच्छा मनोरंजन हो रहा था. आप दो ग्रुप को आमने-सामने जाते देखना चाहते हैं लेकिन इंग्लैंड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह को बाउंसर फेंककर आउट करने की कोशिश में इंग्लैंड की रणनीति खराब हो गई. भारत ने हालांकि शानदार खेल दिखाया.’

    42 साल के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को एंडरसन के लिए खड़े होने की जरूरत नहीं है, जिन्होंने 160 से अधिक मैच खेले हैं. हार्मिसन ने समझाते हुए कहा, ‘उन्होंने (इंग्लैंड) तय किया कि हमारे पास बाउंड्री पर छह फील्डर होंगे, जसप्रीत बुमराह को बाउंसर फेंकेंगे. आप टेस्ट क्रिकेट के इमोशन में फंस सकते हैं. कभी-कभी आपको बस पीछे हटना पड़ता है. अनुभवहीन गेंदबाजों की तरह वे एंडरसन के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जिमी ने 160 टेस्ट मैच खेले हैं, वह अपने लिए अकेले ही काफी हैं. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और मुझे लगा कि यहीं से बदलाव आया है.’

    हार्मिसन ने अपने करियर में 63 टेस्ट, 58 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 226, वनडे में 76 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक विकेट भी दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 226, वनडे में कुल 76 रन भी बनाए.

    Tags: Cricket news, Ind vs eng test 2021, India vs England 2nd Test, James anderson, Jasprit Bumrah

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें