होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से बैटिंग कोच खुश, लेकिन इस बात से दी बचने की सलाह

IND vs ENG: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से बैटिंग कोच खुश, लेकिन इस बात से दी बचने की सलाह

रोहित ने 2019 में टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का निर्णय किया था, जो उनके लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक था. PIC: AP)

रोहित ने 2019 में टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का निर्णय किया था, जो उनके लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक था. PIC: AP)

IND vs ENG, Lords Test: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sha ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी से तो खुश हैं. लेकिन उन्हें शॉट सेलेक्शन पर ध्यान देने की सलाह दी है. राठौर ने यह बात ऐसे वक्त पर कही, जब रोहित लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी (IND vs ENG Lords Test) में पुल शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. रोहित इस सीरीज में दूसरी बार इस तरह आउट हुए हैं. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में रोहित के खिलाफ खास रणनीति के तहत शॉर्ट गेंदबाजी की. एक बार तो वो मार्क वुड की गेंद पर छक्का जड़ने में सफल रहे. लेकिन ऐसी ही एक और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में मोईन अली को कैच थमा बैठे.

    बल्लेबाजी कोच राठौर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर बार जब भी वे (रोहित) आउट होते हैं, तो एनालिसिस होगा. हम बात करेंगे कि क्या हुआ और शॉट खेलते हुए वो क्या सोच रहे थे. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे और इंग्लैंड पर 151 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

    रोहित पहले टेस्ट में भी पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए थे
    राठौर ने आगे कहा कि जहां तक रोहित की बात है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि यह उनका शॉट है और इसे खेलकर वो रन बटोरते हैं. इसलिए आगे भी अगर गेंद उनकी जोन में रहेगी तो वो पुल शॉट खेलते रहेंगे. हम इस मामले पर उनके साथ हैं. उन्हें बस शॉट सेलेक्शन में एहतियात बरतनी है. कब, कौन सा शॉट खेलना है, इसका ध्यान रखना है. रोहित शर्मा पहले टेस्ट में भी पुल शॉट खेलते हुए ही आउट हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि जो गेंद उनके जोन में होगी और उन्हें लगेगा कि इसे खेलना चाहिए, तो वो जरूर शॉट खेलेंगे.

    PAK vs WI: पाकिस्तान ने झेली क्रिकेट इतिहास की सबसे दर्दनाक हार, भारत ऐसा मैच कभी नहीं हारा

    Ind vs Eng: विराट कोहली की बल्‍लेबाजी पर भारतीय दिग्‍गज ने कहा, कप्‍तान का पैर कहीं और बल्‍ला कहीं

    कोहली एकाग्रता में कमी के कारण आउट हुए: राठौर
    कोहली को लेकर बल्लेबाजी कोच ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी में किसी तरह की समस्या है. वो आज सिर्फ एक्रागता की कमी की वजह से आउट हुए. उन्हें जिस गेंद को छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने उस पर बल्ला लगाया और अपना विकेट गंवा बैठे. मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई पुरानी कमजोरी फिर से उभरकर सामने आ रही है.

    Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, Lords Test, Rohit sharma, Vikram rathour

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें