India vs England Third Test: डेविड मलान और साकिब महमूद तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं. (Malan and Saqib Instagram)
हेडिंग्ले. टीम इंडिया (Team India) ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया. हार के बाद इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) और तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा खतरा बना सकते हैं.
33 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने करियर में 15 टेस्ट खेले हैं. लेकिन उन्होंने तीन साल से कोई टेस्ट नहीं खेला है. उन्होंने अंतिम टेस्ट अगस्त 2018 में बर्मिंघम में भारत के ही खिलाफ खेला था. उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. वे अंतिम 13 टेस्ट की पारियों में सिर्फ 2 अर्धशतक लगा सके. ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो मलान ने 26 पारियों में 28 की औसत से 724 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है.
सीजन में सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला
डेविड मलान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला, लेकिन शानदार शतक लगाया. यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए मलान ने ससेक्स के खिलाफ 199 रन की बड़ी पारी खेली. 289 गेंद का सामना किया. 22 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद से वे सेलेक्टर्स के निशाने पर थे. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वे 192 मैच में 38 की औसत से 11760 रन बना चुके हैं. 27 शतक और 60 अर्धशतक लगाया है. यानी उनके पास लंबा अनुभव है. वे टी20 इंटरनेशनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. डेविड मलान को तीसरे टेस्ट में नंबर-3 पर मौका मिल सकता है. हसीब हमीद के रॉरी बर्न्स के साथ ओपनिंग कराए जाने की चर्चा है.
पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके साकिब सुर्खियों में आए
24 साल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे. उन्होंने तीन मैच में 9 विकेट झटके और इंग्लैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. साकिब 7 वनडे में 14 और 9 टी20 में 7 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट नहीं खेला है. लेकिन मौजूदा काउंटी सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लंकाशायर की ओर से खेलते हुए साकिब महमूद ने 6 मैच में 23 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वे 22 मैच में 65 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हैं. अगर वे मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो साकिब का खेलना तय माना जा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Dawid Malan, Ecb, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, Team india