India vs England 4th Test: रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद अब तक 77 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं. (AP)
ओवल. टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 368 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. आज तक कोई भी टीम भारत के खिलाफ इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सही है. भारत ने दूसरी पारी में (IND vs ENG) 466 रन बनाए. पहली पारी में टीम इंडिया ने 191, जबकि इंग्लैंड ने 290 रन बनाए. इस तरह से मेजबान इंग्लिश टीम को 368 रन का टारगेट मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने बिना विकेट के 77 रन बना लिए थे. उसे अंतिम दिन 291 रन और बनाने हैं, जबकि सभी 10 विकेट बचे हैं. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी.
पिछले 20 साल यानी 1 जनवरी 2001 से अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो दुनिया के 32 मैदान पर कम से कम 8 टेस्ट खेले गए हैं. इसमें ओवल का मैदान भी शामिल है. इस मुकाबले से पहले ओवल में कुल 12 टेस्ट हुए. 9 मैच के रिजल्ट आए, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे. चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी का औसत लगभग 37 का रहा है. यह दुनिया में दूसरा बेस्ट है. इस दौरान चौथी पारी में 3.62 की इकोनॉमी से रन बने. यानी हर ओवर में 3.62 रन.
अंतिम दिन 291 रन और बनाने हैं
इंग्लैंड को अंतिम दिन 291 रन और बनाने हैं. ऐसे में उसे न्यूनतम 90 ओवर खेलने को मिलेंगे. पिछले 20 साल के ओवल में चौथी पारी के रनरेट को देखें तो इंग्लिश टीम 81वें ओवर में यहां तक पहुंच जाएगी. यहां चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर 369 रन का रहा है. इंग्लिश टीम ने यह कारनामा भारत के ही खिलाफ किया था. वहीं इस मैदान पर चौथी पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर 252 रन का रहा है. यह दुनिया के सभी 32 मैदान में सबसे अच्छा है. यानी चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी अधिक मुश्किल नहीं रहती है.
2012 के बाद पहली अर्धशतकीय साझेदारी
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज राॅरी बर्न्स और हसीब हमीद ने अब तक 77 रन की साझेदारी कर चुके हैं. हसीब 43 और बर्न्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. घर में चौथी पारी में 9 साल बाद ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की है. अंतिम बार एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने ऐसा किया था. 2012 में दोनों बल्लेबाजाें ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में 89 रन जाेड़े थे. टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता भी था. अब इंग्लिश टीम के पास एक बार फिर जीत दर्ज करने का मौका है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ ओवल में ही बना चुकी है 369 रन, लेकिन जीत?
दूसरे स्पिन गेंदबाज की कमी खली रही
टीम इंडिया काे मैच में दूसरे स्पिन गेंदबाज की कमी खल रही है. टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं मिला. मैच में टीम इंडिया सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज को लेकर उतरी है. रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो वे गेंदबाजी से अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. पहली पारी में उन्हें हालांकि 2 विकेट मिले थे. अश्विन को नहीं खिलाने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर सवाल भी उठ रहे हैं. जडेजा ने दूसरी पारी में अब तक 13 ओवर गेंदबाजी की है और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.
.
Tags: Cricket news, Ecb, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India vs England 2021, Team india, Virat Kohli
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष