लंदन. टीम इंडिया (Team India) अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन अगले साल टीम फिर जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दाैरान उसे तीन टी20 और तीन वनडे के मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. मालूम हो कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. अंतिम मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है. टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
ईसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 3 जुलाई काे नॉटिंघम में जबकि अंतिम टी20 मैच 6 जुलाई को साउथम्प्टन में होगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा वनडे 12 जुलाई को ओवल में और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है. इंग्लैंड की जुलाई में कुल 12 लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलेगी.
2022 में न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट भी
इंग्लैंड की टीम 2022 में न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. तीनों टेस्ट 2 से 27 जून के बीच होंगे. इसके बाद टीम को जुलाई में साउथ अफ्रीका से तीन वनडे और तीन टी20 के मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अगस्त-सितंबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है.
इंग्लैंड में हुई है 3 टी20 सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में अब तक 3 टी20 सीरीज खेली गई हैं. 2 में इंग्लैंड को जबकि एक सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली है. 2011 और 2014 में टी20 सीरीज में एक-एक मुकाबले हुए थे और इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने में सफल रही थी. वहीं 2018 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ecb, India Vs England, Team india, Virat Kohli