नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. वे कोरोना के कारण 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट से बाहर हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई सीनियर खिलाड़ी पहला टी20 का मुकाबला नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट का मैच 5 जुलाई को खत्म होगा. वहीं टी20 सीरीज 7 से शुरू होगी. कम दिन का गैप होने के कारण पहले टी20 में कई खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को तीनों टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. हालांकि वे वनडे टीम में जगह नहीं बना सके हैं. वहीं अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में पहले टी20 के लिए अलग टीम घोषित की गई है. वहीं दूसरे व तीसरे टी20 के लिए अगल टीम है. 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भी शामिल किया गया है. हालांकि वे टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी20 के मुकाबले 7 जुलाई, 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं वनडे के मैच 12, 14 और 17 जुलाई को होने हैं.
पहले टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और उमरान मलिक.
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह जीत के लिए धोनी के रास्ते पर चलेंगे, कहा- मुझे पसंद है चुनौती
वनडे सरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, India Vs England, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
आयरा खान ने Laal Singh Chaddha को बताया उम्मीदों से भरी फिल्म, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शेयर की तस्वीरें
जिस भारतीय स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला उसका क्यों है दुनिया में नाम? जानिए रोचक Facts
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा करेंगे धोनी की बराबरी, बाबर के पास अफरीदी और इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका