India vs England Test Series: जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट में 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज हैं. (AP)
लंदन. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने कमर कस ली है. घर में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है. ऐसे में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में इंग्लिश टीम एक बार फिर यह कारनामा दोहराना चाहेगी. टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड में अब तक 62 टेस्ट खेले हैं, सिर्फ 7 में टीम को जीत मिली है. 34 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाना है. सीरीज में इंग्लैंड के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ बड़े सिरदर्द बन सकते हैं:
जो रूट: कप्तान जो रूट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. वे 20 टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. इतना ही नहीं 54 की औसत से 1789 रन बनाए हैं. 218 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए रूट को रोकना आसान नहीं होगा. वे भारत के खिलाफ बतौर इंग्लिश बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. एलेस्टेयर कुक ने सबसे अधिक 2431 रन बनाए हैं.
जोस बटलर: इंग्लैंड की टेस्ट जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हमेशा अहम योगदान दिया है. वे भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 42 की औसत से 757 रन बना चुके हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा विकेट के पीछे उन्होंने 26 शिकार भी किए हैं.
जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद शानदार है. वे भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 118 विकेट ले चुके हैं. यह बतौर इंग्लिश गेंदबाज सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वे 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर वे हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड: तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड की पिच पर प्रभावशाली रहते हैं. वे भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 27 की औसत से 70 विकेट लिए हैं. दो बार 5 विकेट झटका है. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. नई गेंद से एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती है.
सैम करेन: ऑलराउंडर सैम करेन टेस्ट सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं. बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में करेन पर सबकी निगाहें होंगी और उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी किया है. वे भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में 39 की औसत से 272 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक भी लगाया है. गेंदबाजी करते हुए 24 की औसत से 11 विकेट झटके हैं.
भारत सिर्फ 3 सीरीज जीत सका है इंग्लैंड में
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में अब तक 18 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. भारत को सिर्फ 3 सीरीज में जीत मिली है, जबकि मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है. एक सीरीज बराबर रही. टीम इंडिया को अंतिम जीत 2007 में मिली थी. तब टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. इसके बाद खेली गई तीनों सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, James anderson, Joe Root, Jos Buttler, Sam Curran, Stuart Broad, Team india
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!