IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ओवल में इतिहास रच दिया. उन्होंने महज 31 गेंद में अर्धशतक ठोका. यह इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट (Fastest Test 50 In England) फिफ्टी है. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन लीड्स की तरह यहां भी भारतीय बल्लेबाज स्विंग गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते नजर आए. विराट कोहली की सेना 61.3 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली. लेकिन उनसे ज्यादा रन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बनाए. शार्दुल ने महज 36 गेंद में 57 रन बनाए.
उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 46 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए. शार्दुल ने रॉबिनसन की गेंद पर छक्का जड़कर अपने 50 रन पूरे किए थे. भारतीय तेज गेंदबाज ने महज 31 गेंद में 50 रन पूरे किए. यह इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है. शार्दुल से पहले इयान बॉथम के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 1986 में 32 न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों अर्धशतक ओवल में ही आए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है.
कपिल देव के नाम टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड
कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 33 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इससे पहले 1978 में पूर्व भारतीय कप्तान ने 33 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पचासा जड़ा था. उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 50 रन पूरे किए थे.
IND vs ENG 4th Test : भारत की पारी 191 रन पर सिमटी, विराट-शार्दुल के अर्धशतक, क्रिस वोक्स का ‘चौका’
शार्दुल ने 158.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
शार्दुल ने 158.33 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए. यह टेस्ट की किसी एक पारी में भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे बेहतर स्ट्राइक (न्यूनतम 50 रन) रेट है. पहले स्थान पर कपिल देव ही हैं. उन्होंने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.81 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा था. तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं. उन्होंने भी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 145.94 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी पूरी की थी. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन(141.55), कपिल देव(137.73) आते हैं.
.
Tags: Cricket news, IND vs ENG, India Vs England, Kapil dev, Shardul thakur
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा