रवि शास्त्री के अलावा भरत अरुण और श्रीधर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. (Ravi Shastri Instagram)
ओवल. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले बड़ी खबर आई है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ के 3 अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में भेज दिया है. इसमें बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अलावा टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल शामिल हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी इसकी जानकारी दी.
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पेटल को आइसोलेट किया गया है. क्योंकि बीती शाम को कोच शास्त्री की एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थई. इसके बाद सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है. जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक इन चारों में से कोई भी टीम के साथ नहीं यात्रा करेगा. सभी टीम होटल में आइसोलेट रहेंगे. मेडिकल टीम की तरफ से इनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट के निगेटिव आने की पुष्टि के बाद ही यह टीम के साथ जुड़ सकेंगे.
इस बयान में आगे कहा गया है कि टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी कोरोना के 2 टेस्ट हुए हैं. एक बीती रात और दूसरा आज सुबह. दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव निगेटिव आई है. इस कारण खिलाड़ी मैच खेलने आ सके. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.
शास्त्री को लग चुके हैं दोनो टीके
अच्छी बात यह है कि शास्त्री को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, टीम के खिलाड़ियों को पहली डोज भारत और दूसरी इंग्लैंड में ही लगी थी. शास्त्री कैसे कोरोना संक्रमित हुए. इसका तो फिलहाल, नहीं पता चल पाया है. लेकिन हाल ही में शास्त्री ने इंग्लैंड में अपनी बुक लॉन्च की थी. इस कार्यक्रम में काफी लोग आए थे. हो सकता है, उसी समय वो वायरस की चपेट में आ गए हों. हालांकि, इंग्लैंड में सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों के जुटने की इजाजत काफी पहले ही दी जा चुकी है. इसी के बाद ही भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ
इस बीच, ओवल टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 180 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले, तीसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 256 गेंद में 127 रन बनाए. यह रोहित के टेस्ट करियर का 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित ने शतक जड़ने के लिए 204 गेंदों का सामना किया.
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 8, वनडे में 29 और टी20 क्रिकेट में 4 शतक जड़ चुके हैं. अब उनके नाम 41 शतक दर्ज हैं और उन्होंने मैथ्यू हेडन और रॉस टेलर को पीछे छोड़ा. दोनों बल्लेबाजों ने 40 शतक जड़े हैं. सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं.
.
Tags: Coach Ravi Shastri, Cricket news, India Vs England
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा