नई दिल्ली. अंपायर्स कॉल और सॉफ्ट सिग्नल के बाद भारत और इंग्लैंड सीरीज में एक बार फिर अंपायर निशाने पर हैं. दूसरे वनडे (India vs England) के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम इंडिया को अंपायर के एक फैसले के कारण 4 रन का नुकसान हुआ. हालांकि इसे अंपायर की गलती नहीं माना जा सकता है. क्योंकि यह आईसीसी का ही नियम है.
भारतीय पारी के 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर तेज गेंदबाज टॉम करेन पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप खेला. लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर विकेट के पीछे बाउंड्री पर चली गई. टॉम करेन ने इस दौरान अपील की. अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया. रिप्ले में साफ था कि गेंद बल्ले से लगकर ही गई थी. थर्ड अंपायर ने पंत को नॉट आउट दिया. लेकिन पंत को चार रन नहीं मिले और गेंद डेड हो गई.
आईसीसी के नियम के अनुसार, अंपायर अगर किसी गेंद पर खिलाड़ी को आउट दे देता है तो वह गेंद डेड हो जाती है. फिर उस पर बनने वाले रन मान्य नहीं होते हैं. लेकिन मैच के दाैरान इस घटना के बाद एक बार फिर पूर्व खिलाड़ियों ने आईसीसी के नियम को लेकर सवाल उठाए हैं.

आकाश चोपड़ा का ट्वीट.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अंपायर की गलती के कारण ऋषभ पंत को चार रन गंवाना पड़ा. इसे करोड़ों बार दोहराया जा चुका है. अगर वर्ल्ड कप के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के साथ ऐसा होता है और जीतने के लिए 2 रन बनाने हों. सोचो, सोचो…’. इस मैच में ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 40 गेंद पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 77 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी भी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे में किया धमाल, बाउंड्री से बना डाले 50 से अधिक रन
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: IND vs ENG: टी20 में फेल रहे केएल राहुल वनडे में पास, करियर का पांचवां शतक लगाया
कप्तान विराट ने कहा था- नियम बनाने वालों को देखना चाहिए
वनडे सीरीज के पहले कप्तान विराट कोहली ने अंपायर्स कॉल और सॉफ्ट सिग्नल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अगर गेंद विकेट पर लगती है तो इस हालात में बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. इसमें किसी तरह की बहस नहीं होनी चाहिए. भले ही उसे मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया हो. इसके अलावा सॉफ्ट सिग्नल पर उन्होंने कहा था कि इसमें बदलाव होना चाहिए. चाैथे टी20 में सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को सॉफ्ट सिग्नल के तहत आउट दिया गया था, क्योंकि मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया था. ऐसे में तीसरे अंपायर को यह निर्णय बदलने के लिए ठोस कारण चाहिए था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, DRS, India Vs England, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : March 26, 2021, 18:26 IST