रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में सेंचुरी लगाई. (फोटो-AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धमाल मचा रहे हैं. रोहित इस सीरीज में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (368) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से चूकने वाले रोहित ने ओवल में यादगार सेंचुरी जड़ी. ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित ने 127 रनों की पारी खेली. ये उनके करियर का 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित ने शतक जड़ने के लिए 204 गेंदों का सामना किया. इस शतक के साथ ही रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
रोहित ने 41वां इंटरनेशनल शतक लगाया
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में आठ, वनडे में 29 और टी20 क्रिकेट में चार शतक जड़ चुके हैं. अब उनके नाम 41 शतक दर्ज है और उन्होंने मैथ्यू हेडन और रॉस टेलर को पीछे छोड़ा. दोनों बल्लेबाजों ने 40 शतक जड़ा है. सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा से ज्यादा शतक तेंदुलकर, विराट कोहली (70) और राहुल द्रविड़ (48) ने ही लगाए हैं.
इंग्लैंड में तीनों फार्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में शतक जमाया है. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 9 शतक ठोके हैं और वो विवियन रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 11 शतक डॉन ब्रैडमैन ने जड़े हैं.
बतौर ओपनर 11 हजार रन पूरे
रोहित शर्मा ने पहले सेशन में बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने ये कारनामा किया है. बतौर ओपनर भारत की ओर से सबसे ज्यादा 16119 रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 15335 रन जबकि गावस्कर के नाम 12258 रन दर्ज है.
.
Tags: Cricket news, India Vs England, Rohit sharma, Ross taylor
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा