India vs England Test Series: सुनील गावस्कर बोले- विराट कोहली को सचिन से मदद मांगनी चाहिए (AFP, सचिन तेंदुलकर इंस्टाग्राम)
लॉर्ड्स. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक की चर्चा खूब हाे रही है. कोहली 21 महीने और 49 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. वैसे उनके शतक के बिना भी भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विराट का शतक ना लगा पाना उनके फैंस को फिर भी अखर रहा है. आखिर वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही हैं.
विराट कोहली या किसी और खिलाड़ी के लिए क्रिकेट जगत में रनों या शतकों का सूखा कोई नई बात नहीं है. शतकों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर भी ऐसे वक्त का सामना कर चुके हैं. साल 2007 में तो सचिन इतने खराब फॉर्म से गुजरे कि आलोचक उनके संन्यास की बात करने लगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन तब लगातार 34 पारी तक शतक नहीं लगा सके थे. सचिन ना केवल इस खराब फाॅर्म से उबरे, बल्कि 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. उन्हें 99वें से 100वें शतक के लिए भी एक साल तक इंतजार करना पड़ा था.
विराट कोहली ओवरऑल तीसरे नंबर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ओवरऑल टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे और विराट कोहली 70 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, टेस्ट शतक के मामले में विराट कोहली अभी ओवरऑल 18वें नंबर पर हैं. उन्होंने 94 टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्हें पहले शतक का इंतजार है. कोहली ने अंतिम इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में लगाया था.
वनडे में सचिन से सिर्फ 6 कदम पीछे
विराट कोहली का वनडे का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 254 मैच में 43 शतक लगा चुके हैं. वे सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन ने वनडे में सबसे अधिक 49 शतक लगाए हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 40 शतक के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
सबसे अधिक 15 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए
विराट कोहली के 70 इंटरनेशनल शतक की बात करें तो उन्होंने सबसे अधिक 15 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 13, वेस्टइंडीज के खिलाफ 11, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के खिलाफ 8-8, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7, बांग्लादेश के खिलाफ 5, पाकिस्तान के खिलाफ 2 और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगाया है. वे आयरलैंड, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ भी उतरे, लेकिन शतक नहीं लगा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Vs England, Sachin tendulkar, Team india, Virat Kohli