नई दिल्ली. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) को लाइव कमेंट्री के दौरान जबरदस्त फटकार लगाई. हुसैन ने कहा था कि भारत की पिछली क्रिकेट टीमों को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना (बुली) आसान था. गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिरयर में पांच बार (1971, 1974, 1979, 1982, 1986) इंग्लैंड का दौरा किया है. लिटिल मास्टर ने हुसैन से कहा कि अगर उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों को कहा जाता है कि उन्हें ‘धमकाया जा सकता था’ तो वह बहुत नाराज होंगे.
गावस्कर और हुसैन के बीच लाइव कमेंट्री के दौरान एक आर्टिकल को लेकर बहस हो गयी जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ब्रिटेन के एक अखबार के लिये लिखा है. इसमें नासिर ने लिखा कि पहले की भारतीय टीमें इस मौजूदा टीम की तुलना में एक इकाई के तौर पर मजबूत नहीं थी. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने ‘ऑन-एयर’ हुसैन से पूछा, ‘‘आपने कहा कि इस भारतीय टीम को ‘बुली’ नहीं किया जा सकता जबकि पिछली पीढ़ी की टीमों को किया जा सकता था. पिछली पीढ़ी की बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और बुली का असल मतलब क्या है? ’’
इस पर हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ यह लगता है कि पिछली भारतीय टीमें आक्रामकता को ‘नहीं, नहीं, नहीं’ कहती. लेकिन कोहली ने जो किया है, वह दोगुना आक्रामकता दिखा रहा है.’’ हुसैन ने कहा, ‘‘मैंने सौरव गांगुली की टीम में इसकी झलक देखी थी और उन्होंने शुरुआत की थी, जो विराट कोहली जारी रख रहे हैं. यहां तक कि जब विराट टीम में नहीं थे तो अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा बनाया था.’’ गावस्कर ने कुछ डाटा के साथ हुसैन के दावों को खारिज किया.
गावस्कर ने कहा, ‘‘लेकिन जब आप कहते हैं कि पिछली पीढ़ी की टीमों को धमकाया गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगता. अगर मेरी पीढ़ी को ‘धमकायी जा सकने वाली’ कहा जाता है तो मैं बहुत नाराज हो जाऊंगा. अगर आप रिकॉर्ड देखे तो 1971 में हमने जीत हासिल की जो इंग्लैंड का मेरा पहला दौरा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘1974 में हमारी आंतरिक समस्यायें थीं तो हम 0-3 से हार गये थे. 1979 में हम 0-1 से हारे थे, अगर हम ओवल में 438 रन के लक्ष्य का पीछा कर लेते तो यह 1-1 हो सकता था.’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘1982 में हम 0-1 से हारे. 1986 में हमने 2-0 से जीत हासिल की जिसे हम 3-0 से भी जीत सकते थे. इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमारी पीढ़ी को ‘बुली’ किया जा सकता था.’’
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टीम इंडिया ने 2014 वाली गलती दोहराई, इंग्लैंड को दिया वापसी का मौका
IND VS ENG: मोहम्मद सिराज लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के फैंस से भिड़े, Video वायरल
गावस्कर ने कहा कि आक्रामक होने का अर्थ यह नहीं कि आपको प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर ही जवाब देना होगा. उन्होंने कोहली के नाम का जिक्र किये बिना कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आक्रामक होने का मतलब है कि आपको हमेशा प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर जवाब देना होता है. आप जुनून दिखा सकते हो, आप हर विकेट के गिरने के बाद चिल्लाये बिना भी अपनी टीम के प्रति प्रतिबद्धता दिखा सकते हो.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England 2021, Nasser Hussain, Sunil gavaskar