होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: इंग्लैंड को जीतना है तो बदलना होगा 141 साल का इतिहास, सिर्फ 2 बार 250 से अधिक रन बने

IND vs ENG: इंग्लैंड को जीतना है तो बदलना होगा 141 साल का इतिहास, सिर्फ 2 बार 250 से अधिक रन बने

India vs England 4th Test: कोई भी टीम ओवल में 263 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. (AP)

India vs England 4th Test: कोई भी टीम ओवल में 263 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. (AP)

India vs England 4th Test: टीम इंडिया (Team India) ने चौथे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उसे 270 से अधिक रन की ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    ओवल. टीम इंडिया (Team India) ने शानदार बल्लेबाजी करके चौथे टेस्ट में वापसी कर ली है. समाचार लिखे जाने तक टीम ने दूसरी पारी में (IND vs ENG) 6 विकेट पर 370 रन बना लिए थे. यानी उसे 271 रन की बढ़त मिल चुकी है. ऋषभ पंत 36 और शार्दुल ठाकुर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों अब तक 58 रन की साझेदारी कर चुके हैं. अब तक ओवल मैदान पर इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कोई टीम नहीं कर सकी है. यानी इंग्लैंड को यह टेस्ट जीतना है तो 141 साल का नया इतिहास बनाना होगा. टीम इंडिया ने पहली पारी में 191, जबकि इंग्लैंड ने 290 रन बनाए थे. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.

    ओवल मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य का रिकॉर्ड 263 रन का है. इंग्लैंड ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था और मैच एक विकेट से जीता था. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 1963 में दो विकेट पर 255 रन बनाकर मैच जीता था. इसके अलावा कभी भी कोई टीम ओवल में 250 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बड़ा दारोमदार होगा कि वे मैच ड्रॉ कराएं, क्योंकि अंतिम दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी.

    6 बार बने हैं 300 से अधिक रन

    हालांकि ओवल में चौथी पारी की बात करें तो 6 बार 300 से अधिक रन बने हैं. इसमें से दो मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 4 मैच में चौथी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है. चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम है. टीम ने 1979 में 8 विकेट पर 429 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर ने दोहरा शतक लगाया था. लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा था. इसके अलावा 1973 में साउथ अफ्रीका ने भी 7 विकेट पर 423 रन बनाए थे और यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था. इसके बाद कभी भी इस मैदान पर चाैथी पारी में 400 रन का स्काेर नहीं बना है.

    यह भी पढ़ें: IND vs END: विराट कोहली मैच तो छोड़िए 2 पारियों को मिलाकर भी 100 रन नहीं बना पा रहे, आकंड़े हैं गवाह

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली के 10 हजार रन पूरे, लेकिन नहीं तोड़ सके सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड

    1880 से खेला जा रहा है टेस्ट

    ओवल मैदान की बात यहां 1880 से टेस्ट खेला जा रहा है. यानी 141 साल से. लेकिन अब तक 263 रन से बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए मैच जीतना आसान नहीं रहने वाला. तीसरा टेस्ट जीतकर मेजबान इंग्लिश टीम ने जोरदार वापसी की थी. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके खुद को मैच में आगे कर लिया है. 2018 में अंतिम बार इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से बड़ी शिकस्त मिली थी. टीम को 2007 के बाद से यहां टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है.

    Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें