होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: टीम इंडिया ने 35 साल बाद इंग्लैंड में जीते 2 टेस्ट, विराट कोहली बने सबसे सफल कप्तान

IND vs ENG: टीम इंडिया ने 35 साल बाद इंग्लैंड में जीते 2 टेस्ट, विराट कोहली बने सबसे सफल कप्तान

India vs England 4th Test: विराट कोहली इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. (AP)

India vs England 4th Test: विराट कोहली इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. (AP)

India vs England 4th Test: टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट 157 रन से जीता. इसके साथ टीम ने सीरीज में (IND vs ENG) में 2-1 की ब ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    ओवल. टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम ने चौथे टेस्ट में (IND vs ENG) में मेजबान इंग्लैंड को 157 रन से हराया. 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई. ओपनर हसीब हमीद ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. टीम इंडिया ने 1986 के बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट जीते हैं. टीम इंडिया को 50 साल बाद ओवल में जीत मिली है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. 5 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

    चौथे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड ने पहली पारी में बिना विकेट के 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. रॉरी बर्न्स (50) और हसीब हमीद (63) ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. शार्दुल ठाकुर ने बर्न्स को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद इंग्लिश टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 92.2 ओवर में 210 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट लिए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को भी 2-2 विकेट मिले. उमेश यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 जबकि दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

    सिर्फ दूसरी बार एक सीरीज में 2 मैच जीते

    टीम इंडिया ने इंग्लैंड में सिर्फ दूसरी बार एक सीरीज में 2 टेस्ट जीते हैं. इससे पहले 1986 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में टीम ने ऐसा किया था. टीम इंडिया की जीत से साफ हो गया है कि टीम अब सीरीज नहीं हारेगी. 2007 के बाद खेली गई अंतिम तीनों सीरीज में टीम को हार मिली थी. 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी. 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में टीम को 1-4 से करारी शिकस्त मिली थी. कोहली अब हिसाब बराबर करना चाहेंगे.

    यह भी पढ़ें: IND sv ENG: जसप्रीत बुमराह ने सबसे कम मैचों में 100 विकेट पूरे किए, कपिल देव को पीछे छोड़ा

    यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और जो रूट आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में, पाक खिलाड़ी की भी एंट्री

    कोहली से आगे कोई नहीं

    विराट कोहली ने बतौर कप्तान इंग्लैंड में 3 टेस्ट जीत लिए हैं. यह बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक है. यानी जीत के मामले में कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट में इंग्लैंड में कप्तानी की है. कपिल देव ने 2 टेस्ट जीते हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और अजीत वाडेकर ने एक-एक टेस्ट जीते हैं. अन्य 10 कप्तान इंग्लैंड में एक भी टेस्ट नहीं जीत सके हैं.

    Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, Kapil dev, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें