India vs England 4th Test: विराट कोहली की कप्तानी में टीम को SENA देशों में छठी जीत मिली है. (AFP)
ओवल. टीम इंडिया (Team India) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम सिर्फ 78 रन बनाकर आउट हो गई थी और टीम को पारी से हार मिली थी. इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में टीम सिर्फ 191 रन बना सकी थी. तब कहा जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सीरीज में अब वापसी आसान नहीं होगी. लेकिन कोहली की टीम ने वापसी का इतिहास बनाया है. टीम ने चाैथा टेस्ट 157 रन से जीता. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके बाद भी सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी.
इससे पहले टीम इंडिया दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में एडिलेड में सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी. टीम यह मुकाबला 8 विकेट से हार गई थी. इसके बाद कहा जाने लगा कि टीम सीरीज हार जाएगी. लेकिन मेलबर्न में खेले गए अगले टेस्ट को टीम ने 8 विकेट से जीता. इतना ही नहीं 4 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की. टीम ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि अंतिम 3 टेस्ट में कोहली नहीं खेले थे, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी जरूर उतरे थे.
SENA देशों में छठा टेस्ट जीता
विराट कोहली ने बतौर कप्तान SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट जीत लिए हैं. इसमें इंग्लैंड में तीन, ऑस्ट्रेलिया में दो और साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट शामिल है. यह बतौर एशियाई कप्तान सबसे अधिक है. वहीं श्रीलंका की बात की जाए तो वह SENA देशों में सिर्फ 3 टेस्ट जीत सकी है. यानी कोहली ने श्रीलंका से दोगुने टेस्ट जीत लिए हैं.
पहली बार ओवल और लॉर्ड्स में जीता टेस्ट
टीम इंडिया को ओवल में 50 साल बाद जीत मिली है. इससे पहले 1971 में टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद मैदान पर खेले गए तीनों टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी. टीम इंडिया ने पहली बार एक सीरीज में लॉर्ड्स और ओवल दोनों मैदान पर टेस्ट जीते हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली की यह इंग्लैंड के खिलाफ 10वीं टेस्ट जीत है. वे 10 या उससे अधिक टेस्ट जीतने वाले 5वें कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने सबसे अधिक 13-13 टेस्ट जीते हैं.
तीसरी बार पारी से हार के बाद की वापसी
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ तीसरी बार घर के बाहर पारी से हार के बाद अगला टेस्ट जीता है. इससे पहले 2010 में साउथ अफ्रीका में और 2008 में श्रीलंका ने टीम इंडिया ने ऐसा किया था. टीम इंडिया घर के बाहर पहली पारी में 200 से कम रन पर आउट होने के बाद सिर्फ दूसरी बार कोई टेस्ट मैच जीत सकी है. इससे पहले टीम ने 2018 में जोहानिसबर्ग में यह कारनामा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, Team india, Virat Kohli