होम /न्यूज /खेल /इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कैसे रोकेगी बुमराह एंड कंपनी, क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कैसे रोकेगी बुमराह एंड कंपनी, क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट खेला जाएगा. (PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट खेला जाएगा. (PTI)

यह सीरीज पिछले साल अगस्त-सितंबर में शुरू हुई थी. इस सीरीज में भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में सबसे ज ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इन दिनों शानदार क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में भारतीय टीम से इंग्लैंड की भिड़ंत काफी दिलचस्प होगी. इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है और टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में हैं. वहीं भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज जबरदस्त लय में हैं. ऐसे में बुमराह समेत बाकी गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम से निपटना आसान नहीं होगा.

सीरीज में 18 विकेट ले चुके हैं बुमराह
यह सीरीज पिछले साल अगस्त-सितंबर में शुरू हुई थी. इस सीरीज में भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट्स लिए हैं. ऐसे में गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर रहेगा. रोहित अगर पांचवां टेस्ट नहीं खेलते हैं तो बुमराह टीम के कप्तान भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ENG VS NZ: मैच के दौरान आपस में भिड़े दर्शक, खूब चले लात-घूंसे, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा- सिराज और शार्दुल को टेस्ट टीम में मिले मौका, वजह भी बताई

सिराज भी चमके
मोहम्मद सिराज ने भी इस सीरीज में पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. सिराज ने 4 मैचों में 30.71 के औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में फैंस को सिराज से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. हाल ही में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, ‘सिराज ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती चार टेस्ट खेले थे. उसके प्रदर्शन में काफी निखार आया है और उसे बाहर करने की कोई वजह नहीं है.’

अगरकर ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को क्रमश: तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में देखना चाहेंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है जबकि दूसरे तेज गेंदबाजी विकल्पों में सिराज, ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव शामिल हैं.

Tags: IND vs ENG, Ind vs eng test, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें