Ind vs Eng: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 127 रनों की पारी खेली थी.(AP)
नई दिल्ली. ओवल टेस्ट (Oval Test) में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब 171 रनों की बढ़त जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. रोहित ने दूसरी इनिंग में 127 रनों की बेशकीमती पारी खेली है. पुजारा ने भी हिटमैन का अच्छा साथ निभाते हुए 61 रन बनाए. अभी दो दिन का खेल बाकी है और भारत 300 रन का लीड लेकर ओवल टेस्ट जीत सकता है.
रोहित शर्मा ने जब भी सैकड़ा जमाया तब भारत ने टेस्ट में जीत हासिल की है. मुंबई के इस बल्लेबाज ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में डेब्यू किया था. रोहित ने अपनी पहली पारी में ही 177 रन बनाए थे. भारत ने यह मुकाबला पारी और 51 रन से जीता था. इसके बाद मुंबई टेस्ट 2013 में रोहित ने नाबाद 111 रन बनाए थे. भारत यह मैच मुकाबाल पारी और 126 रनों से जीता था. रोहित ने पहली ही टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. रोहित को टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ने में चार साल लग गए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट 2017 में नाबाद 102 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले को भारत ने पारी और 239 रन से जीता.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में पहली बार रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली. विशाखापत्तनम में ओपनिंग करते हुए रोहित ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए. भारत ने इस टेस्ट मैच को 203 रन से जीता. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. रांची टेस्ट में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 212 रनों की पारी खेली. भारत ने अफ्रीका को इस टेस्ट में पारी और 202 रनों से मात दी. रोहित शर्मा एक बार फिर मैन ऑफ द सीरीज बने.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng: रोहित शर्मा ने हेडन-टेलर को पछाड़ा, शतकों के मामले में 13वें नंबर पर पहुंचे
Ind vs Eng: शतकवीर रोहित शर्मा बोले-टेस्ट क्रिकेट में ‘आखिरी मौके’ को भुनाना चाहता था
रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक इसी साल फरवरी में चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा. रोहित ने 161 रनों की पारी खेली और भारत ने इंग्लैंड को 317 से हराया. यानि जब भी रोहित ने शतक लगाया है तब भारत ने मुकाबला जीता है. ओवल टेस्ट में भी एक बार फिर इसी करिश्मे का इंतजार है.
.
Tags: Cricket news, Ind vs eng 2021, India Vs England, Rohit sharma
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे