होम /न्यूज /खेल /सूर्यकुमार यादव ने एक ओवर में जड़े ताबड़तोड़ 4 छक्के, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की- VIDEO

सूर्यकुमार यादव ने एक ओवर में जड़े ताबड़तोड़ 4 छक्के, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की- VIDEO

सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली. (AP)

सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली. (AP)

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव की हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख विराट कोहली ने भी उन्हें झुककर मैदान पर ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
उन्होंने अपनी नाबाद 68 रन की पारी में 6 चौके और 6 चौके जड़े.
सूर्यकुमार यादव हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने दुबई में एशिया कप 2022 मैच में 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. उनकी धमाकेदार पारी में छह चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. इन 6 छक्कों में से चार पारी के आखिरी ओवर में आए थे. यादव ने 20 वें ओवर में 26 रन जड़े और पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने अपना दूसरा छक्का डीप एक्स्ट्रा कवर में लगाया और अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने एक और छक्का जड़ा और छक्कों की हैट्रिक पूरी की. ओवर में चौथा छक्का पांचवीं गेंद पर आया, जिसे उन्होंने फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से लगाया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. विराट कोहली ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली, लेकिन सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने उनका अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया.

100 घंटे के भीतर फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, पर हॉन्गकॉन्ग बिगाड़ सकता है फैंस का मजा 

सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. 20वें ओवर में सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 26 रन जोड़े. सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव के छक्कों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और फैन्स इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.

22 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीयों द्वारा सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ऑलराउंडर युवराज सिंह इस सूची में सबसे आगे हैं. इसके बाद केएल राहुल और गौतम गंभीर हैं. सूर्यकुमार एक ओवर में एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने की सूची में रोहित शर्मा के साथ बराबरी पर हैं.

सबसे तेज T20I अर्धशतक (भारतीयों द्वारा)

12 गेंद – युवराज बनाम इंग्लैंड, 2007
18 गेंद – राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021
19 गेंद – श्रीलंका में गंभीर, 2009
20 गेंद – युवराज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
20 गेंद – श्रीलंका में युवराज, 2009
21 गेंद – वेस्टइंडीज में कोहली, 2019
22 गेंद – श्रीलंका में धवन, 2016
22 गेंद – वेस्टइंडीज में रोहित, 2016
22 गेंद – हॉन्ग कॉन्ग में सूर्यकुमार, 2022

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले पांच ओवरों में हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों पर 38 रन जड़े. हालांकि, केएल राहुल (36) और कप्तान रोहित शर्मा (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके. चोट से वापसी कर रहे राहुल से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन 36 रन के लिए उन्होंने 39 गेंद लीं. उन्होंने दो छक्के जड़े जिसमें से एक फ्री हिट पर लगा.

दीपक चाहर की तरह हॉन्गकॉन्ग के करोड़पति क्रिकेटर ने स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, जानिए क्या मिला जवाब?

कप्तान रोहित भी 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गए, उन्हें आयुश शुक्ला ने आउट किया. रोहित ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12,000 रन भी पूरे किए. मोहम्मद गजनफर की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में राहुल विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए. टीम ने 13 ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिए थे, जिससे स्कोर दो विकेट पर 94 रन था। फिर कोहली और सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे और महज 42 गेंद में नाबाद 98 रन की साझेदारी निभाई.

भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.

Tags: Asia cup, Hong kong, Suryakumar Yadav, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें