न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव -AP
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 6 विकेट 176 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई. 21 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
लक्ष्य की पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. लोकल हीरो ईशान किशन महज 4 रन तो वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे. तीन लगातार झटकों के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने विकेट बचाने के साथ ही रन गति को भी आगे बढ़ाया लेकिन सेट होने के बाद दोनों आउट हो गए. सूर्या 47 तो हार्दिक 21 बनाकर विकेट गंवा बैठे.
सुंदर की फिफ्टी गई बेकार
मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने एक छोर थामे रखा और जोरदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 25 गेंद पर 5 चौके और 3 छ्क्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए. आखिरी ओवर में वो लोकी फुर्ग्युसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए.
मिचेल और कॉनवे की फिफ्टी
भारत के खिलाफ पहले टी20 में न्यूजीलैंड की तरफ से दो अर्धशतक देखने को मिले. विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने 35 गेंद पर 7 चौके और 1 छ्कके की मदद से 52 रन बनाए. इसके बाद निचले क्रम में आकर डैरेल मिचेल ने हाथ खोले और 30 गेंद पर 3 चौके और 5 छ्कके जड़ते हुए 59 रन बना डाले. आखिर में खेली गई इस तूफानी पारी ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट पर 176 रन पर पहुंचाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Suryakumar Yadav