हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम कीवियों का सामना टी20 फॉर्मेट में करेगी. (BCCI)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का मंच सज गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम राची में होने वाले मुकाबले से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. हार्दिक की कोशिश रहेगी कि जिस तर्ज पर भारत ने मेहमानों को वनडे में मात दी है ठीक वैसे ही उन्हें टी20 फॉर्मेट में भी धूल चटाई जाए. हालांकि ऐसा होना इतना आसान भी नजर नहीं आता. न्यूजीलैंड की टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद खतरनाक है. मिशेल सेंटनर की कप्तानी में यह टीम भारत के खिलाफ इस सीरीज में उतरेगी.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी का यह एक बड़ा इम्तिहान होने वाला है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वो कप्तानी के टेस्ट में सफल रहे थे. आने वाले वक्त में उन्हें 50 ओवरों के क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यह साफ कर दिया गया है कि आगामी वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Live Streaming