भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में. (AP)
नई दिल्ली: रांची में शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलने के लिए अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ) में उतरेगी. न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा. क्योंकि अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाता है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगा. मुकाबले से पहले हम आपको लखनऊ की पिच, प्लेइंग XI और रिकॉर्ड से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
कैसी होगी पिच?
लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. यहां पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 160 के आस-पास का रहता है, जो दूसरी इनिंग में 135 के आस-पास का रह जाता है. यहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. वही सेट होने पर बैटर गेंदबाजों के लिए खतरा बन जाते हैं. यहां टीम इंडिया ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 199 रन बनाए थे.
जीत-हार का रिकॉर्ड?
यहां कुल 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कुल 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. तो ऐसा नहीं है कि, जो टीम टॉस जीतेगी वही मैच भी जीतेगी. यहां ड्यू फैक्टर भी काम करता है तो उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी/पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Team india
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण