रोहित शर्मा और विराट कोहली इंदौर वनडे मैच के बाद टी20 सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारतीय टीम से ब्रेक लेंगे. (BCCI)
नई दिल्ली. टॉम लेथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम का सूपड़ा साफ करने के लिए आज टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. सीरीज पहले ही 2-0 से भारत के कब्जे में है. अब बारी है कीवियों को क्लीन स्वीप करने की. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस वक्त शानदार लय में नजर आ रही है. ना सिर्फ भारत के बैटर बल्कि बॉलर भी अच्छी फॉर्म में हैं. मोहम्मद सिराज पावर प्ले स्पेशलिस्ट के साथ-साथ खुद को डेथ ओवर्स में भी साबित कर रहे हैं. मोहम्मद शमी का तेज भी फैन्स ने बीते वनडे में देखा.
इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 से रेस्ट दिया गया है. राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को देखते हुए ही दोनों सीनियर्स को आराम दिया जा रहा है.
रजत पाटीदार का इंदौर में डेब्यू तय! स्टार बैटर पर गाज गिराकर हिटमैन देंगे युवा क्रिकेटर को चांस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Rohit sharma, Team india