होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ 3rd ODI: श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड, 34 साल बाद अनचाहा कारनामा भी कर बैठे

IND vs NZ 3rd ODI: श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड, 34 साल बाद अनचाहा कारनामा भी कर बैठे

IND vs NZ:  श्रेयस अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 49 रन की पारी खेली. (AP)

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 49 रन की पारी खेली. (AP)

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से बना रखी है बढ़त

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बुधवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) मैदान में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कीवी कप्‍तान केन विलियम्‍सन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्‍दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्‍लेबाजी करने आए और एक छोर पर डट गए. आउट होने से पहले उन्‍होंने 59 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इसमें आठ चौके शामिल थे. श्रेयस ने इस दौरान एक उपलब्धि के साथ ही अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर 32 वनडे मैचों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने अब तक 1428 रन बनाए हैं. उनसे पहले शिखर धवन ने 32 वनडे मैचों में 1275, केएल राहुल ने 1251, नवजोत सिंह सिद्धू ने 1246, विराट कोहली ने 1245 और एमएस धोनी ने 1153 रन बनाए थे.

शानदार कवर ड्राइव से दिलाई विराट की याद
श्रेयस अय्यर ने मैदान में आते ही पहली गेंद पर एडम मिलने को शानदार कवर ड्राइव के जरिए चौका जड़ा. इस शॉट से उन्होंने विराट कोहली की याद दिला दी. श्रेयस ने अगले ही ओवर मैट हेनरी की गेंद पर दमदार स्ट्रेट ड्राइव भी खेली. दर्शकों ने इस शॉट पर तालियां बजा उनकी हौसलाअफजाई की. अय्यर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी 76 गेंद में 80 रन की शानदार पारी खेली थी.

34 साल बाद ये कारनामा भी कर गुजरे
मैच में श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा पवेलियन लौटे. वह अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में नाबाद 49 रन बनाए थे. उसके बाद अय्यर दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए 49 रन बनाए हैं.

Tags: India vs new zealand, India Vs New Zealand 2019, Shikhar dhawan, Shreyas iyer, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें