IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 49 रन की पारी खेली. (AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बुधवार को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) मैदान में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और एक छोर पर डट गए. आउट होने से पहले उन्होंने 59 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इसमें आठ चौके शामिल थे. श्रेयस ने इस दौरान एक उपलब्धि के साथ ही अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 32 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 1428 रन बनाए हैं. उनसे पहले शिखर धवन ने 32 वनडे मैचों में 1275, केएल राहुल ने 1251, नवजोत सिंह सिद्धू ने 1246, विराट कोहली ने 1245 और एमएस धोनी ने 1153 रन बनाए थे.
aate hi shuru ho gaye! 😎
You shouldn’t miss Shreyas Iyer’s batting in the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/K6C8R5RMPc#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/9GWTsZsAEy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2022
शानदार कवर ड्राइव से दिलाई विराट की याद
श्रेयस अय्यर ने मैदान में आते ही पहली गेंद पर एडम मिलने को शानदार कवर ड्राइव के जरिए चौका जड़ा. इस शॉट से उन्होंने विराट कोहली की याद दिला दी. श्रेयस ने अगले ही ओवर मैट हेनरी की गेंद पर दमदार स्ट्रेट ड्राइव भी खेली. दर्शकों ने इस शॉट पर तालियां बजा उनकी हौसलाअफजाई की. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी 76 गेंद में 80 रन की शानदार पारी खेली थी.
SHREYAS IYER:
Dismissed for 49 – the first Indian to be dismissed for 49 in an ODI against New Zealand. Kapil Dev finished 49* at Sharjah in 1988 – the only instance of a 49 score in ODIs for India v BlackCaps.@sparknzsport #NZvIND— Richard V Isaacs (@RVICricketStats) November 30, 2022
34 साल बाद ये कारनामा भी कर गुजरे
मैच में श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा पवेलियन लौटे. वह अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में नाबाद 49 रन बनाए थे. उसके बाद अय्यर दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए 49 रन बनाए हैं.
.
Tags: India vs new zealand, India Vs New Zealand 2019, Shikhar dhawan, Shreyas iyer, Team india