भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. (BCCI/Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच बुधवार (1 फरवरी) को टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा. भारतीय टीम अगर जीतने में सफल रही तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में कीवी टीम ने मेजबान भारत को 21 रन से हराया था जबकि लखनऊ टी20 में भारत ने पलटवार करते हुए मेहमानों को 6 विकेट से शिकस्त दी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत को 100 रन बनाने के लिए 119 गेंदों का सहारा लेना पड़ा था. जानिए इस मैच को आप कब और कहां देख सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Mitchell Santner, Team india