भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची (BCCI/Screengrab)
नई दिल्ली. लखनऊ के मुश्किल ट्रैक पर सीरीज बराबरी की जीत के बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी निर्णायक मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है. अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ियों को स्वागत के दौरान जमकर मस्ती करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. मैच बुधवार, 1 फरवरी को खेला जाना है. रविवार को खेला गया सीरीज का दूसरा मैच लो स्कोरिंग था, लेकिन काफी ज्यादा रोमांचक भी था. शुरुआत में 100 रन का पीछा करना काफी आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह रन भी बनाना मुश्किल कर दिया था. हालांकि, कप्तान हार्दिक पंड्या और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अंत में जीत दिला दी.
सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई. यहां टीम के खिलाड़ियों का होटल में पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ. इस बीच ईशान किशन स्वागत के दौरान पृथ्वी शॉ को काफी परेशान करते हुए नजर आए. स्वागत के दौरान ईशान बार-बार पृथ्वी शॉ की कैप खींचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी यह ट्रिक फेल हो गई. पृथ्वी शॉ ने ईशान किशन को ऐसा करने से रोक दिया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने और स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में ईशान किशन और पृथ्वी शॉ के बीच इस नोंकझोंक को देखा जा सकता है. फैन्स को भी ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है.
Hello Ahmedabad 👋
We are here for the third & final T20I of the #INDvNZ series 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/gQ1jPEnPvK
— BCCI (@BCCI) January 30, 2023
हालांकि, भारत ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच की जमकर आलोचना की. उन्होंने इस पिच को हैरान करने वाली और टी20 क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं बताया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Prithvi Shaw
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल
मिचेल मार्श ने गुस्से में तोड़ा था हाथ, अंपायर पर चिल्लाने के लिए लगा जुर्माना, प्रतिबंध से मुश्किल से बचे