होम /न्यूज /खेल /VIDEO: पृथ्वी शॉ को अहमदाबाद में ईशान किशन ने कैसे किया परेशान, खुद ही देखें

VIDEO: पृथ्वी शॉ को अहमदाबाद में ईशान किशन ने कैसे किया परेशान, खुद ही देखें

भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची (BCCI/Screengrab)

भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची (BCCI/Screengrab)

India vs New Zealand, 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम का अहमदाबाद पहुंचने पर होटल में पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 6 विकेट से हराया.
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में 1-1 से बराबर पर चल रह हैं.

नई दिल्ली. लखनऊ के मुश्किल ट्रैक पर सीरीज बराबरी की जीत के बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी निर्णायक मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है. अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ियों को स्वागत के दौरान जमकर मस्ती करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. मैच बुधवार, 1 फरवरी को खेला जाना है. रविवार को खेला गया सीरीज का दूसरा मैच लो स्कोरिंग था, लेकिन काफी ज्यादा रोमांचक भी था. शुरुआत में 100 रन का पीछा करना काफी आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह रन भी बनाना मुश्किल कर दिया था. हालांकि, कप्तान हार्दिक पंड्या और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अंत में जीत दिला दी.

सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई. यहां टीम के खिलाड़ियों का होटल में पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ. इस बीच ईशान किशन स्वागत के दौरान पृथ्वी शॉ को काफी परेशान करते हुए नजर आए. स्वागत के दौरान ईशान बार-बार पृथ्वी शॉ की कैप खींचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी यह ट्रिक फेल हो गई. पृथ्वी शॉ ने ईशान किशन को ऐसा करने से रोक दिया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने और स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी

VIDEO: केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी के बाद पहली डिनर डेट, फैन्स बोले- कौन कहेगा इनकी शादी हुई है…

इस वीडियो में ईशान किशन और पृथ्वी शॉ के बीच इस नोंकझोंक को देखा जा सकता है. फैन्स को भी ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है.

हालांकि, भारत ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच की जमकर आलोचना की. उन्होंने इस पिच को हैरान करने वाली और टी20 क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं बताया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई थी.

Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Prithvi Shaw

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें