सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की तरफ से साल 2010 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 की औसत से 5326 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. सूर्या का स्ट्राइक रेट करीब 63 का है. वह फर्स्ट क्लास में दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं. (फोटो-AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को नेपियर के मैकलीन पार्क खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) अभी सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. बे ओवल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) को 65 रन के बड़े अंतर से हराया. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111) की आतिशी शतक के बदौलत 191 का स्कोर बनाया. जवाब में कीवी टीम 126 रन पर ढेर हो गई. ऑलराउंडर दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट झटके.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने.
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ T20I, India vs new zealand, Kane williamson, Live Streaming, Suryakumar Yadav