सूर्य ने गिल को छोड़ इस 31 वर्षीय बैटर को बताया 'गेम चेंजर'. (AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. खिताबी जंग में भारतीय टीम को 168 रन से बड़ी जीत मिली. मैच के हीरो 23 वर्षीय युवा सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 63 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 126 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 12 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले.
गिल के अलावा तीसरे टी20 मुकाबले में जिस बल्लेबाज ने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह थे 31 वर्षीय बैटर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi). त्रिपाठी का बल्ला आखिरी टी20 मुकाबले में जमकर चला. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंद में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 44 रन की बेशकीमती पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से चार चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- धोनी की तरह भारतीय टीम को चलाना चाहते हैं पंड्या, जी खोलकर बताया अपना इरादा
तीसरे टी20 मुकाबले में त्रिपाठी की विस्फोटक बल्लेबाजी को देख टीम इंडिया के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी उनके मुरीद हो गए हैं. यादव ने त्रिपाठी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, ‘गेम चेंजर.’
अहमदाबाद में भारतीय टीम को मिली जीत:
अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए युवा गिल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 126 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.
वहीं भारतीय टीम द्वारा मिले 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए कैप्टन हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए.
.
Tags: India vs new zealand, Rahul Tripathi, Shubman gill, Suryakumar Yadav
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स