India vs New Zealand Series: न्यूजीलैंड की टीम भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. (AFP)
नई दिल्ली. कोरोना के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन भारत के बाहर यूएई में किया जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) हालांकि अभी भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजक है. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. उसे यहां तीन टी20 के अलावा दो टेस्ट खेलने है. टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. लेकिन काेरोना के बीच फैंस के स्टेडियम में आने को लेकर अच्छी खबर आ रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 से 7 दिसंबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शक क्षमता के 50 फीसदी फैंस आने की उम्मीद है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) मैच के दाैरान टिकट के दाम में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकता है. एक सूत्र ने बताया, ‘टिकट की दरें लंबे समय से नहीं बढ़ी हैं. सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा सिर्फ 50 फीसदी फैंस को अनुमति दी जानी है. लेकिन यह चीज एमसीए से जुड़े क्लबों के लिए लागू नहीं होगी.’
न्यूजीलैंड की टीम नहीं जीत सकी है टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम भारत में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. दोनों देशों के बीच भारत में अब तक कुल 11 सीरीज खेली जा चुकी हैं. अंतिम बार 2016-17 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली थी. दोनों के बीच भारत में कुल 34 टेस्ट खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 16 जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. 16 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में इस बार टीम इंडिया अपने पुराने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम
पहला T20I- 17 नवंबर, जयपुर
दूसरा T20I- 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20- 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर, मुंबई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, India vs new zealand, IPL 2021, Team india
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा