IND vs NZ : सूर्यकुमार यादव ने रविवार को बारिश से रद्द हुए मैच में शानदार बल्लेबाज की. (Pic : AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच रद्द होने से पहले 12.5 ओवर का खेल हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. स्काई की बल्लेबाजी देखने के बाद कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड के जहन में उनका खौफ पैदा हो गया है.
इस मैच में कप्तान शिखर धवन जल्दी पवेलियन लौट गए थे. लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डट गए. गिल ने 42 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए जबकि स्काई ने 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान मिस्टर 360 के बल्ले से 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकल चुके थे. मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड स्काई की बल्लेबाजी को लेकर अपने विचार साझा किए और बताया कि वह गेंदबाजों के लिए कितने खतरनाक हैं.
वह पहली गेंद से बड़े शॉट्स खेलते हैं- गैरी स्टीड
कीवी कोच ने कहा ‘सूर्या के खेल की खास बात यह है कि वह पहली गेंद से ही शॉट खेलकर आपको दबाव में डाल देते हैं. वह अपने खेल में नयापन भी लाते हैं. उनके पास शॉट खेलने के लिए दो से तीन विकल्प रहते हैं जिसके चलते गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है. वह इस समय विश्व क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी हैं. मैं कल्पना कर सकता हूं कि इस समय गेंदबाज जिन बल्लेबाजों को आउट करने की ख्वाहिश रखते हैं सूर्या उनमें से एक हैं. भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज का अंतिम मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में होगा. कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
गैरी स्टीड ने टी20 वर्ल्ड कप में हार पर जताई निराशा
टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की रणनीति का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में दुनियाभर में खिलाड़ियों के बीच बहुत सारी बातचीत होती है लेकिन, मेरी राय में यह हर समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जुड़ा मामला नहीं है. हमारे पास डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ी हैं जो अमूमन पहली गेंद से ताबड़तोड़ शैली के विपरीत कलात्मक बल्लेबाजी करते हैं. मेरे नजरिए से इन खिलाड़ियों के लिए टी20 फॉर्मेट में अब भी जगह है.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ चयन को लेकर भड़के आशीष नेहरा, दीपक चाहर और संजू सैमसन को लेकर खड़े किए सवाल
उन्होंने आगे कहा ‘आपको अपनी टीम के भीतर संसाधनों को देखना होता है और उसी के मुताबिक रणनीति बनानी होती है. कुछ टीमों को हमेशा बाउंड्री लगाने की सोच से नुकसान भी हो रहा है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज खुलकर बैटिंग नहीं कर पाए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!