भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को 3-0 से वाइटवॉश कर देती है तो वो वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ जाएगी. (AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live Streaming 1st ODI) के बीच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले पहले ही बुलंद हैं. वो श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इसी सीरीज में उतर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भी हिटमैन की टीम कीवियों को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. टॉम लेथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतर रही है. केन विलियमसन, टिम साउदी जैसे सीनियर कीवी क्रिकेटर्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले इसकी जानकारी दी. ईशान किशन को भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर मध्यक्रम में मौका देगा. न्यूजीलैंड की टीम को भी हैदराबाद वनडे से पहले झटका लगा है. स्पिनर ईश सोढ़ी भी चोटिल होकर पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Live Streaming, Rohit sharma, Tom Latham