India vs New Zealand T20 Series: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं. (AFP)
जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर कोच नई रणनीति के साथ उतरे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उन्हें दीर्घकालिन रणनीति बनानी होगी, लेकिन फोकस टीम की जीत पर भी रखना होगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अगल टीम (Team India) नहीं बनेगी. हर टीम की चुनौतियां अलग होती है और जरूरतें भी अलग होती है.’ तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs New Zealand) 17 नवंबर से शुरू हो रही है. पहला मैच जयपुर में खेला जाना है.
राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आप यह नहीं कह सकते हैं कि बतौर कोच अंडर-19 स्तर पर की गई हर बात यहां भी करेंगे. मैं इस तरह से नहीं करूंगा. मेरे लिए यह सीखने और खिलाड़ियों को जानने का मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘सहयोगी स्टाफ के रूप में आपकी जिम्मेदारी यह है कि खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें. मैं इसी तरह से देखता हूं.’ एनसीए प्रमुख के तौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके द्रविड़ ने कहा कि जूनियर स्तर पर अंतिम लक्ष्य जीत नहीं होता है, लेकिन सीनियर स्तर पर टीम से हर मैच जीतने की अपेक्षा रहती है.
🎥 Head Coach Rahul Dravid rekindles his first meeting with a young @ImRo45 & lauds the #TeamIndia T20I captain for his contribution towards the Indian cricket. 👏 ☺️#INDvNZ pic.twitter.com/croLaIElLu
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
टीम में संतुलन बनाना जरूरी
उन्होंने कहा, ‘संतुलन बनाना जरूरी है. हमें हर मैच जीतने का लक्ष्य रखना है, लेकिन दीर्घकालिन लक्ष्य की अनदेखी भी नहीं करनी है. यह बात बबल में रहने की थकान और मौजूदा हालात पर भी लागू होती है. हम खिलाड़ियों के भविष्य और दीर्घकालिन करियर के बारे में सोचेंगे, लेकिन अल्पकालिन लक्ष्यों के लिए उनकी भलाई की अनदेखी नहीं होगी.’
खिलाड़ियों के जरूरी आराम मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘दोनों का मिश्रण जरूरी है. अभी जीतना है और भविष्य पर भी नजर रखना है. आने वाले बड़े टूर्नामेंटों की भी तैयारी करनी है. भविष्य के लिए सोचना मेरा काम है और किसी भी टीम की कोचिंग करूं, वह नहीं बदलेगा.’ वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों पर विचार नहीं हो रहा है, लेकिन सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को उचित विश्राम दिया जाएगा.
बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है
उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का उदाहरण दिया, जिन्हें टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखने के मकसद से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है, खिलाड़ियों का मैनेजमेंट जरूरी है. फुटबॉल में भी खिलाड़ी हर मैच नहीं खेल पाते. वर्ल्ड क्रिकेट में हर टीम के सामने यह चुनौती है और हमें वर्कलोड मैनेजमेंट देखना होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Kane williamson, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Tim Southee