India vs South Africa Test Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज से बाहर. (AFP)
रांची. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पारी के चौथे ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर रोहित ने छक्का लगाकर यह कारनामा किया. मैच में (India vs New Zealand) न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 153 रन बनाए हैं. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से आगे है. टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी.
रोहित शर्मा ने 524वें इंटरनेशनल मैच में यह कारनामा किया. उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) यह कारनामा कर चुके हैं. गेल 553 छक्के के साथ नंबर-1 पर हैं. उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 500 छक्के का आंकड़ा नहीं छू सका है. अफरीदी ने 476 छक्के लगाए हैं. रोहित के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौक होगा. इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 400 छक्के आंकड़े को नहीं छू सका है.
वनडे में सबसे अधिक 244 छक्के जड़े
रोहित शर्मा के छक्के के रिकॉर्ड को देखें तो वनडे की 220 पारियों में वे 244 छक्के लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट की 74 पारियों में 63 छक्के मारे हैं. यह उनकी टी20 इंटरनेशनल की 110वीं पारी है. वे एक छक्के साथ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में अब तक 143 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक भी लगा चुके हैं. यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा को टीम इंडिया को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी छोड़ दी है. कई सीनियर खिलाड़ियों को मौजूदा सीरीज से आराम भी दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Cricket news, ICC, IND vs NZ, India vs new zealand, Rohit sharma, Shahid afridi, Team india