होम /न्यूज /खेल /एबी डी विलियर्स नहीं हैं टक्कर में: सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया महान बल्लेबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

एबी डी विलियर्स नहीं हैं टक्कर में: सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया महान बल्लेबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया एबी डी विलियर्स का सबसे बड़ा रिकॉर्ड. (AP)

सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया एबी डी विलियर्स का सबसे बड़ा रिकॉर्ड. (AP)

India vs New Zealand: एबी डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 प्रारूप में साल 2006 से 2017 के बीच 78 मैच खेलते हु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया एबी डी विलियर्स का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
हैमिल्टन मसाकाद्जा भी सूर्यकुमार यादव से हुए पीछे

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा आखिरी टी20 मुकाबले में भी देखने को मिला. अहमदाबाद में वह बड़ी पारी खेलने में तो नाकामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी ही सही मगर बेशकीमती पारी से एक खास उपलब्धि हासिल की. सूर्यकुमार ने टी20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने एबी डी विलियर्स को टी20 में छोड़ा पीछे:

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 प्रारूप में साल 2006 से 2017 के बीच 78 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए. इस बीच उनके बल्ले से 10 अर्द्धशतकीय पारियां निकली. टी20 प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा. वहीं अहमदाबाद में 24 रन की पारी खेलने के बाद सूर्य ने डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से नहीं अपनी फील्डिंग से मचाया गर्दा, 1, 2 नहीं 3 बल्लेबाजों का पकड़ा अविश्वसनीय कैच

हैमिल्टन मसाकाद्जा को भी सूर्य ने छोड़ा पीछे:

एबी डी विलियर्स ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने टी20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) को भी पीछे छोड़ दिया है. मसाकाद्जा ने अपनी टीम के लिए टी20 प्रारूप में 2006 से 2019 के बीच 66 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 25.96 की औसत से 1662 रन बनाए थे. वहीं सूर्य के नाम अब 1675 रन हो गए हैं.

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 48 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 46.53 की औसत से 1675 रन निकले हैं. टी20 प्रारूप में यादव के नाम तीन शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 175.76 का है.

Tags: AB De Villiers, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें