भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होगी. (AP)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. अब भारतीय टीम की नजर न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में धूल चटाने पर होगी. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे. उन्हें वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया है. आइए नजर डालते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टी20 स्क्वॉड, समय, स्थान और ब्रॉडकास्ट डिटेल्स पर.
कब और कहां खेले जाएंगे टी20 मुकाबले:
पहला टी20: 27 जनवरी, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (रांची) में शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 29 जनवरी, श्री अटल बिहारी बाजपेई एकाना स्टेडियम (लखनऊ) में शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 1 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में शाम 7 बजे से
कैसे देखें लाइव?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. आप इन मैचों का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उठा सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Team india