नई दिल्ली. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम के प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके साथी और कोचिंग स्टाफ भी इसके बराबर दोषी हैं. रविवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से आठ विकेट से मिली हार ने भारत की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को करारा झटका दिया है. भारत इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया था. भारत के अगले मैच अब अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) को करारी हार मिलने के बाद विराट कोहली को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कोई उनके फैसलों पर उंगली उठा रहा है, कोई कप्तानी तो कोई बल्लेबाजी पर. ऐसे में विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का सपोर्ट मिला है. अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2021 में लगातार दूसरी हार पर एक ट्वीट किया है.
IND vs NZ, T20 World Cup 2021: शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की हार पर कहा, कोई चमत्कार ही होगा…
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”विराट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह पूरी टीम और कोच हैं जो विफल रहे हैं और सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है. यह भारतीय प्रशंसकों के लिए यह एक डरावनी हैलोवीन साबित हुआ.”
पीठ की चोट के कारण भारत को सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा. जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आउट ऑफ फॉर्म भुवनेश्वर कुमार के लिए आए, लेकिन दुबई में दोनों ही बल्ले और गेंद से फ्लॉप हो गए. ईशान किशन ने केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की, जबकि रोहित शर्मा नंबर 3 पर आ गए, लेकिन यह कदम भी काम नहीं आया. किशन ने 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए, जबकि रोहित ने कई गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए. भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 110 रन ही बना सका.
रवींद्र जडेजा ने नाबाद 26 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 रन बनाए. बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. न्यूजीलैंड ने पिछले कई सालों से वैश्विक स्तर के टूर्नामेंटों में विराट कोहली और उनकी टीम को परेशान किया है. टॉस हारने के बाद विराट कोहली और उनकी टीम ने कोई खास फाइट नहीं दिखाई.
IND vs NZ T20 World Cup: भारत की हार पर लाइव शो में ही थिरकने लगे वसीम अकरम-वकार यूनुस
भारत के दिए रन लक्ष्य का पीछा करते हुए डेरिल मिशेल ने शानदार 49 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन 33 रन पर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड ने हाथ में 8 विकेट और 33 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब भारत को हराकर कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Mohammad azharuddin, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Virat Kohli