मुंबई. एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने 10 विकेट लेकर खुद को खास लिस्ट में शामिल कर लिया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट (India vs New Zeeland) के दूसरे दिन भारत के खिलाफ यह कारनामा किया. टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 325 रन बनाकर आउट हुई. बाएं हाथ के स्पिनर एजाज से पहले टेस्ट में इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) ही टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट ले सके थे. लेकिन भारतीय धरती पर यह छठी बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने पारी के सभी 10 विकेट लिए हैं. 2 बार टेस्ट और 4 बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कारनामा हुआ है. आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
सबसे पहले भारत में यह कारनामा 1954 में लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते (Subhas Gupte) ने किया था. बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हुए उन्होंने पाकिस्तान सर्विसेस के खिलाफ ऐसा किया था. उन्होंने 24.2 ओवर में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे. इस टीम में पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी उतरे थे. बॉम्बे ने यह मुकाबला जीता भी था. सुभाष गुप्ते ने भारत की ओर से 36 टेस्ट में 149 विकेट लिए. 102 रन देकर 9 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. वे भी 10 विकेट के नजदीक थे. लेकिन चूक गए थे.
बंगाल के तेज गेंदबाज ने असम को ढेर किया
1957 में बंगाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रेमांशू चटर्जी (Premangsu Chatterjee) ने 10 विकेट लिया था. रणजी ट्रॉफी के 4 दिवसीय मुकाबले में उन्होंने असम के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने 19 ओवर में 20 रन देकर 10 विकेट झटके थे. उन्होंने 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. हालांकि उन्हें भारत की ओर से टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 32 फर्स्ट क्लास के मैचों में 134 विकेट झटके थे.
प्रदीप सुंदरम ने विदर्भ के खिलाफ किया कमाल
1985 में राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 22 ओवर में 78 रन देकर 10 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया था. हालांकि प्रदीप को भी कभी भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला.
अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास
भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. फिर जनवरी 2001 में तीन दिवसीय दलीप ट्रॉफी के एक मुकाबले में तेज गेंदबाज देवाशीष मोहंती ने ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ यह कारनामा किया. अब एजाज पटेल इस लिस्ट में जुड़ गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajaz Patel, Anil Kumble, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, New Zealand, Team india, Virat Kohli