India vs New Zealand Test Series: आर अश्विन को एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में क्लीन बोल्ड कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए थे. (AP)
कानपुर. आर अश्विन (R Ashwin) भारतीय पिच पर अपनी गेंदबाजी से सबको परेशान करते रहे हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं. लेकिन 2021 में वे बतौर बल्लेबाज भी खासा असर छोड़ने में सफल रहे हैं. वे इस साल शतक लगा चुके हैं. वहीं विराट काेहली (Virat Kohli) से लेकर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) तक ऐसा नहीं कर सके हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. पहले टेस्ट (India vs New Zealand Test Series) की पहली पारी में अश्विन ने 38 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी उन्होंने टीम को संभाला.
आर अश्विन 2021 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे 13 पारियों में 19 की औसत से 41 विकेट ले चुके हैं. 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 61 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उनकी इकोनॉमी 2.51 की रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है.
आर अश्विन लगा चुके हैं शतक
आर अश्विन (R Ashwin) ने इसी साल फरवरी में टेस्ट में शतक लगाया था. उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) शानदार 106 रन बनाए थे. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें तो तीनों इस साल शतक नहीं लगा सके हैं. अश्विन दूसरी पारी में 32 रन बनाकर काइल जेमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्हाेंने 62 गेंद का सामना किया. 5 चौके लगाए. वे इस साल 31 की औसत से 337 रन बना चुके हैं.
आर अश्विन ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. टीम ने पहले 5 विकेट 51 रन पर गंवा दिए थे. उन्होंने छठे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ 52 रन जोड़े. अय्यर ने पहली पारी में शतक लगाया था. वे दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. टीम इंडिया (Team India) चौथे दिन समाचार लिखे जाने तक 6 विकेट पर 103 रन बना लिए थे. उसे 152 की बढ़त मिल चुकी है. भारत ने पहली पारी में 345 जबकि न्यूजीलैंड ने 296 रन बनाए.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Kane williamson, R ashwin, Team india, Virat Kohli