होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला, भारत मजबूत स्थिति में

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला, भारत मजबूत स्थिति में

India vs New Zealand Test Series: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा दोनों अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. (AP)

India vs New Zealand Test Series: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा दोनों अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. (AP)

India vs New Zealand Test Series: टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन का खेल ...अधिक पढ़ें

    कानपुर. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को संभाला. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज 5वें विकेट के लिए अब तक नाबाद 113 रन जोड़ चुके हैं. मैच में (India vs New Zealand Test Series) कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अय्यर मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वे 75 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं. इसके अलावा जडेजा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अर्धशतक लगाया. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

    मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े. मयंक शुरुआत से ही असहज दिख रहे थे. वे तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उतरे चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि पुजारा बड़ी पारी नहीं खेल सके. पहले सेशन में टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया था.

    टीम ने 4 विकेट जल्द खोए

    शुभमन गिल 93 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौका और एक छक्का लगाया. उन्हें जेमिसन ने बोल्ड किया. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 88 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 2 चौका लगाया. उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट किया. उन्होंने 63 गेंदें खेलीं और 6 चौके जड़े. वे जेमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए. टीम ने 145 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे.

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ Test Series: अजिंक्य रहाणे 2 गेंद पर 2 बार हुए आउट, दोनों बार एक ही गेंदबाज के हुए शिकार

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को पहला टेस्ट शुरू हाेते ही लगा बड़ा झटका, श्रीलंका की टीम भारत को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची

    4 विकेट जल्द गिरने के बाद लग रहा था कि टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. अय्यर ने अब तक 136 गेंद का सामना किया है और 75 रन बनाए हैं. 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 100 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 चौका लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक है.

    Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Kane williamson, Ravindra jadeja, Shreyas iyer, Shubman gill, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें