होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 303वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी, कानपुर के ‘बादशाह’ ने सौंपी कैप

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 303वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी, कानपुर के ‘बादशाह’ ने सौंपी कैप

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान चोट की वजह से आईपीएल 2021 में कप्तानी नहीं कर पाए. उनकी जगह ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा है ताकि वह मेगा ऑक्शन में कप्तानी की संभावना बन सकें, जहां 3-4 टीमें कप्तान की तलाश में होंगी. अगर आरसीबी नीलामी में अय्यर को खरीदना चाहती है, तो वह एक कप्तान के रूप में एक मूल्यवान संपत्ति हो सकते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में उन्होंने काफी कुछ सीखा है.(PIC : AFP)

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान चोट की वजह से आईपीएल 2021 में कप्तानी नहीं कर पाए. उनकी जगह ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा है ताकि वह मेगा ऑक्शन में कप्तानी की संभावना बन सकें, जहां 3-4 टीमें कप्तान की तलाश में होंगी. अगर आरसीबी नीलामी में अय्यर को खरीदना चाहती है, तो वह एक कप्तान के रूप में एक मूल्यवान संपत्ति हो सकते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में उन्होंने काफी कुछ सीखा है.(PIC : AFP)

India vs New Zealand Test Series: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट के लिए प् ...अधिक पढ़ें

    कानपुर. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. पहले टेस्ट (India vs New Zealand Test Series) के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. कानपुर के ग्रीन पार्क में 5 साल बाद टेस्ट खेला जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर कोच भी नई शुरुआत कर रहे हैं.

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट कैप सौंपी. गावस्कर का रिकॉर्ड कानपुर में शानदार रहा है. वे यहां एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने यहां 9 टेस्ट की 14 पारियों में 45 की औसत से 629 रन बनाए हैं. 176 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. कानपुर टेस्ट  में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान गावस्कर दूसरे स्थान पर हैं.

    गुंडप्पा विश्वनाथ 700 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी

    गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां 7 टेस्ट की 12 पारियों में 86 की औसत से 776 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. 179 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली है. गावस्कर और विश्वनाथ के अलावा यहां कोई बल्लेबाज 600 से अधिक रन नहीं बना सका है.

    यह भी पढ़ें: IPL 2022: एमएस धोनी को अगले 3 सीजन के लिए रिटेन करेगा चेन्नई सुपर किंग्स!

    यह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की भारत की दूसरी सीरीज है. टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे थी. 5वां मैच कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था. यह टेस्ट अब अगले साल होना है. न्यूजीलैंड की यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है. केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में टीम ने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

    Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Kane williamson, Rahul Dravid, Shreyas iyer, Sunil gavaskar, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें