विराट कोहली के बजाय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. (AFP)
नई दिल्ली. दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के बाद से आराम दिया गया था और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से टीम में वापसी करेंगे. उनकी वापसी पर कौन सा खिलाड़ी टीम से बाहर होगा, इस बारे में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) से सवाल पूछा गया.
पूर्व ओपनर विक्रम राठौड़ रविवार को कोई निश्चित जवाब नहीं दे सके कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के लौटने पर कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग-XI से बाहर होगा. विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘कप्तान वापसी कर रहे हैं, यह अगले मैच (मुंबई टेस्ट) में होगा. जब हम मुंबई पहुंचेंगे तो इस पर फैसला करेंगे. अभी ध्यान इस मैच पर है, इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा. जब मुंबई पहुंचेंगे, तब इस पर बात करेंगे.’
इसे भी पढ़ें, श्रेयस अय्यर ने पारी देर से घोषित करने के लिए पिच को ठहराया दोषी! कही बड़ी बात
राठौड़ पूरी तरह समझते हैं कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में 105 और 65 रन बनाने के बाद इस मुंबई के खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकेगा जिससे जाहिर है राठौड़ को 3 दिसंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट से पहले पुजारा और रहाणे की फॉर्म के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से आप शीर्ष क्रम से योगदान चाहते हो लेकिन जिन क्रिकेटर (पुजारा और रहाणे) का आपने जिक्र किया, वे 80 (रहाणे 79) और 90 टेस्ट (पुजारा 91 टेस्ट) खेल चुके हैं.’ राठौड़ ने कार्यवाहक कप्तान रहाणे (19.57) के 20 से कम और उप कप्तान पुजारा के 30.42 के 2021 टेस्ट औसत का बचाव करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से इतने सारे मैच खेलकर उन्होंने हमारे लिए अच्छा किया होगा.’
इसे भी पढ़ें, टीम इंडिया मैच जीते या हारे, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से एक का बाहर होना तय!
राठौड़ ने कहा, ‘हम समझते हैं कि दोनों इस समय खराब दौर (फॉर्म) से गुजर रहे हैं लेकिन हम समझते हैं कि बीते समय में वे हमारे लिए अहम पारियां खेल चुके हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वे वापसी करेंगे और हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.’ एक खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिए कितने टेस्ट दिये जा सकते हैं 15 या 20? तो उन्होंने कहा कि इसके लिए संख्या निश्चित नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप इसके लिए संख्या निश्चित कर सकते हो. यह निर्भर करता है कि किस स्थिति में है और टीम को क्या करने की जरूरत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, Indian Cricket Team, Team India Captain, Vikram rathour, Virat Kohli