कामरान अकमल ने बीसीसीआई पर नाराजगी जाहिर की. (AFP)
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले साल एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. उनकी इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भी अगले साल वनडे विश्व कप के लिए भी अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने पर असहमति जताई थी. पीसीबी की इस टिप्पणी के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी बीसीसीआई के खिलाफ बोलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं.
कामरान ने एआरवाई न्यूज से कहा,” मेरा मानना है कि जय शाह का बयान अप्रत्याशित था. इस साल वह एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दिखे थे. उन्हें अपनी राजनीति को खेल में बीच में नहीं खींचना चाहिए”.
उन्होंने आगे कहा,” एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए. चाहे वह आईसीसी के मैच हो, एशिया कप के मैच हो या फिर 23 अक्टूबर को होने जाने वाला टी20 विश्व कप मैच”.
हालांकि 23 अक्टूबर को होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि बीसीसीआई की इस कार्रवाई का असर भारत में होने वाले पाकिस्तान के आगामी आईसीसी इवेंट्स पर हो सकता है.
बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते खेलों पर असर देखने को मिलता है. भारत ने 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. वही पाकिस्तान की टीम अंतिम बार 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत आई थी. साथ ही दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Jay Shah, Kamran akmal, Pakistan, Pcb, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india