Ind vs Pak: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं . (AFP)
मेलबर्न. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले में बस कुछ ही घंटे शेष हैं. दोनों टीमें मेलबर्न में भिड़ने के लिए तैयार है. मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से डरने की कोई जरूरत नहीं है. हर खिलाड़ियों का दिन अलग होता है.
सौरव गांगुली ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘शाहीन अफरीदी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. हर खिलाड़ियों का दिन नया होता है. कभी-कभी आप आउट हो जाते हो और अन्य दिनों में आप रन बनाते हो और मुझे नहीं लगता कि भारत को एशिया कप में मिली 5 विकेट से हार का कोई दबाव होगा.’
IND vs PAK, Melbourne Weather Live Update
उन्होंने आगे कहा, ‘एशिया कप में हारना वास्तव में मायने नहीं रखता है. वह अतीत है और आज एक नया दिन है. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर स्पिनर एक बड़ा कारक साबित हो सकते हैं.’ उन्होंने समझाते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान में आपको बहुत दौड़ना पड़ता है. मुझे लगता है कि स्पिनर हमेशा खेल में बने रहेंगे.’
बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था. उस मैच में पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उन्होंने टीम इंडिया के शुरुआती तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन भेजा था.
यही कारण है कि वह इस साल भी चर्चा का विषय हैं. इस मैच में भी वह टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. भारत आज के मुकाबले में पिछले साल पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से हार का बदला जरूर लेना चाहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Shaheen Afridi, Sourav Ganguly, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस