होम /न्यूज /खेल /भारत में वनडे वर्ल्‍ड कप जीत सकता है पाकिस्‍तान, वसीम अकरम ने बताई वजह, कहा-इस मामले में हम सबसे मजबूत

भारत में वनडे वर्ल्‍ड कप जीत सकता है पाकिस्‍तान, वसीम अकरम ने बताई वजह, कहा-इस मामले में हम सबसे मजबूत

वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान टीम को मजबूत दावेदार मानते हैं वसीम अकरम. (AFP)

वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान टीम को मजबूत दावेदार मानते हैं वसीम अकरम. (AFP)

भारत में इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा. टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर एक बार फ‍िर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होगा वर्ल्‍ड कप
टीम इंडिया को माना जा रहा है फेवरेट

नई दिल्‍ली. पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम का मानना है कि भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की टीम खिताब जीत सकती है. उन्‍होंने कहा, टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है, लेकिन बाबर आजम की टीम को भी कम नहीं आंकना चाहिए. वसीम अकरम ने वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को फेवरेट मानने की वजह भी बताईं.

वसीम अकरम ने कहा, हमारी टीम शानदार है. हमारा कप्तान एक बेहतरीन खिलाड़ी है. इसके अलावा हमारे पास दुनिया का सबसे तगड़ा पेस बॉलिंग अटैक है. स्विंग के सुल्‍तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने कहा, शाहीन अफरीदी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने लाहौर कलंदर्स को लगातार दूसरी बार पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताब जिताया है. वह बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की तरफ बढ़ रहे हैं. पीएसएल में अच्‍छी गेंदबाजी के साथ ही शाहीन अफरीदी ने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेलीं.

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में वसीम अकरम ने कहा, शाहीन के अलावा हमारे पास हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन भी हैं. एहसानुल्लाह की गेंदों की स्‍पीड दुनिया देख चुकी है. वह एक रोमांचक युवा तेज गेंदबाज हैं. वसीम अकरम के मुताबिक, वर्ल्‍ड कप भारत में होने की वजह से मजबूत बॉलिंग अटैक वाली टीमें ज्‍यादा कामयाब होंगी, क्‍योंकि यहां पिचें बैटिंग के अनुकूल होती हैं.

पाकिस्‍तानी बैटर ने मैच में गेंदबाज से पूछा रूम नंबर, फ‍िर कहा कुछ ऐसा, गावस्‍कर भी रह गए हैरान

पिता पर लगा था दाग, बेटे ने मैदान में काटा बवाल, टीम इंडिया के गेंदबाजों का निकल गया दम!

हर बार मिली है हार
भारत में आखिरी बार वनडे वर्ल्‍ड कप 2011 में खेला गया था. श्रीलंका और बांग्‍लादेश ने भी टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी की थी. पाकिस्‍तान इस वर्ल्‍ड कप के अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब रहा था. हालांकि, मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने उसे 29 रन से हरा दिया था. इससे पहले, 1996 में भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका की संयुक्‍त मेजबानी में वर्ल्‍ड कप का आयोजन हुआ था. बैंगलोर में खेले गए इस वर्ल्‍ड कप के र्क्‍वाटर फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Wasim Akram, World cup 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें