IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रांची में खेला जा रहा है. (फोटो साभार-@ProteasMenCSA)
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफ्रीकी टीम ने रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा. रांची की मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाने में सफल रही. डेविड मिलर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके. वहीं, कुलदीप यादव, शाहबाज यादव, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम नियमित कप्तान के बिना उतरी. खराब फॉर्म में चल रहे तेम्बा बावुमा ने खुद को प्लेइंग 11 से बाहर रखा. उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर डिकॉक 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए हेंड्रिक्स उतरे.
इसके बाद जानेमन मलान ने कुछ अच्छे शॉट खेले. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रीजा के साथ 45 गेंदों की साझेदारी निभाई. अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका जानेमन मलान के रूप में लगा. मलान 25 रन बनाकर शाहबाज अहमद की गेंद पर एलबीडब्यू आउट हो गए. अहमद का यह पहला इंटरनेशनल विकेट रहा.
ऐसा लगा कि छह गेंदबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम आसानी से मेहमाना टीम पर शिकंजा कस लेगी. लेकिन रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. एडेन मार्करम ने 89 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के मदद से 79 रन की पारी खेली. वहीं, हेंड्रिक्स ने 76 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाएं. हेंड्रिक्स का शिकार मोहम्मद सिराज ने किया.
हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन ने कमान संभाली. उन्होंने मार्करम के साथ 40 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी निभाई. भारत को चौथी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है. कुलदीप की गेंद पर क्लासेन 26 गेंद में 30 रन बनाकर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे. अगले ही ओवर में मार्करम भी वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे.
215 पर 5 विकेट गंवाने के बाद मोर्चा डेविड मिलर और वेन पर्नेल ने संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 रनों का साझेदारी निभाई. पर्नेल 22 गेंद में 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे. आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने केशव महाराज को बोल्ड मारा. सिराज ने 38 रन देकर तीन विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiden Markram, India vs South Africa, Keshav Maharaj, Shikhar dhawan, Team india