पार्ल. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है. एक समय भारतीय टीम 300 के पार पहुंचती दिख रही थी लेकिन विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) की खतरनाक स्टंपिंग के चलते यह संभव नहीं हो सका. डिकॉक ने शानदार स्टंपिंग के बाद ताबड़तोड़ अर्धशतक भी जड़ा है.
भारत की पारी के 44वें ओवर में मध्यम तेज गति के गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो गेंदबाजी कर रहे थे. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को स्टंप्स के करीब तैनात थे. फेलुकवायो ने ओवर की 5वीं गेद लेग साइड की ओर फेंकी, जिस पर वेंकटेश अय्यर बुरी तरह चूक गए और उनका पैर थोड़ी देर के लिए हवा में उछल गया. डिकॉक ने फुर्ती दिखाते हुए चंद सेकेंड में ही गिल्लियां बिखेर दीं. अय्यर 33 गेंदों में एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए. पहले वनडे में भी ठीक इसी तरह फेलुकवायो की गेंद पर ही डिकॉक ने ऋषभ पंत को स्टंप किया था.
— Addicric (@addicric) January 21, 2022
मैच की बात करें तो भारत ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. पहले मैच में फिफ्टी ठोकने वाले शार्दुल ठाकुर 40 और रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने दो जबकि सिंगागा मलाला, एडेन मार्करम, केशव महाराज और एंडिले फेलुकवायो ने एक-एक विकेट झटका.
भारत के लिए इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद खराब है. सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत को अगले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी. इसके बाद पार्ल के बोलैंड पार्क में अफ्रीकी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रनों से शिकस्त दी. भारत दूसरा वनडे भी हारने के कगार पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Quinton de Kock, Rishabh Pant, Venkatesh Iyer